बड़ी खबर
973
भागलपुर:- मध्य विद्यालय हीरानंन्द मे शनिवार को शिक्षा समिति का एक बैठक आयोजित गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय को सुरक्षित करना था ।चार दीवारी घेराबंदी का कार्य अधुरा किया गया है ।चौहद्दी दार रैयत कई महीना से कार्य को बाधित रखे है । अंचलाधिकारी पीरपैंती एवं शिक्षा विभाग संज्ञान नही ले रहा है। इससे स्थानीय ग्रामीणो मे रोष बढ़ता जा रहा है । वही उपस्थित सचिव व सभी सदस्यो एवं ग्रामीणो का अल्टीमेटम है कि एक सप्ताह के अन्दर प्रशासन व विभाग निराकरण नही करती है तो विद्यालय मे तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।