Uncategorized
शराब तस्कर को पुलिस ने भेजा जेल ।
बक्सर:- चक्की थाना पुलिस ने दुर्गा पूजा के दिन यानी शनिवार को पुलिस ने तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया चक्की थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि हरेंद्र यादव पिता भगवान यादव गांव चक्की भोला डेरा रहने वाले हैं इनकी गिरफ्तारी शराब के नशे में कियागया वही अमर कुमार पिता हिरारतन यादव गांव नचाप विकास कुमार पिता योगिन्द्र ठाकुर गांव नोनिया पूरा इनके पास से 90 पीस ब्लू लाइम देसी शराब एवं एक काला रंग के हीरो ग्लैमर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया