छेड़खानी को लेकर दो गुटों में जमकर हुई मारपीट।। Satya media darpan
भागलपुर:- एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों गुट के लड़के एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला करते दिख रहे हैं। जबकि वीडियो में साफ साफ दिख रहा है की घटना सेंडिसकंपाउंड की है हालांकि घटना कब की है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक एक गुट के कुछ छात्रों ने दूसरे गुट के साथ वाली लड़की को अपशब्द कहते हुए अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने लगा। जिसके बाद उस लड़की के साथ आए लड़कों ने जब विरोध किया तो दूसरा गुट मारने पर उतारु हो गया। धीरे-धीरे बात बिगड़ने लगी तो दोनों गुट ने कॉल कर अपने समर्थक को बुला लिया। उसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। हालांकि किसी ने भी इस मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की है। स्थानीय तिलकामांझी थानेदार शंभु पासवान ने बताया कि घटना के बारे में किसी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गयी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।