बड़ी खबरराजनीति

‘ दिल्ली से हक छीनना पड़ता है’, लालू यादव, सीएम नितीश पर निशाना।। Saty media darpan

राजधानी:- बुधवार (14 अगस्त) को  राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि एनडीए के 10 वर्षों में बिहार को कोरी घोषणाओं के अलावा क्या मिला? हमने तो 22 सांसदों के दम पर 2004 से 2009 के बीच 5 वर्ष में ही बिहार को एक लाख 44 हजार करोड़ की सहायता राशि दिलाई, लेकिन ये तो 2014 में 31, 2019 में 39 और 2024 में 30 सांसद लेकर भी दिल्ली के सामने हाथ जोड़, गिड़गिड़ा कर झोली फैलाते हैं, लेकिन तब भी इन्हें कुछ नहीं मिलता। राजधानी (दिल्ली) में हक मांगना नहीं छीनना पड़ता है। साथ हीं उन्होंने ये भी लिखा “आपको बताते खुशी हो रही है कि सारण के दरियापुर स्थित रेल व्हील प्लांट में रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक रेल पहियों का उत्पादन किया जा चुका है। हमने रेल मंत्री रहते इसकी आधारशिला 29 जुलाई 2008 को रखी थी। प्लांट के निर्माण पर लगभग 1640 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। बिहार में रेल के पहिए का निर्माण भारतीय रेलवे के लिए एक वरदान साबित हुआ।अब मेड इन बिहार रेल पहिये भारतीय रेलवे की रफ्तार भरने में रिकॉर्ड बना देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा हमारे द्वारा यूपीए काल में दी गई सहयोग राशि से नीतीश कुमार ने अपना चेहरा खूब चमकाया। क्योंकि हम प्रचार नहीं बल्कि जमीनी काम करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button