तेजस्वी यादव ने बिहार पर्यटन का डंका विदेशों तक बजाया: अरुण यादव*
राजधानी/पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने जदयू प्रवक्ताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार एक पौराणिक, आध्यात्मिक, धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से सबसे समृद्ध राज्य होने के बावजूद 17 साल में नीतीश-बीजेपी सरकार ने जो काम पर्यटन के क्षेत्र में नहीं किया वो काम महागठबंधन की सरकार में 17 माह के सेवाकाल में उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री रहते हुए तेजस्वी यादव जी ने कर दिखाया।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी ने 17 माह की महागठबंधन सरकार में पर्यटन मंत्री पद पर रहते हुए टूरिज्म पॉलिसी बनायी। बिहार के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टोक्यो, जपान गए। बिहार टूरिज्म रोड शो के माध्यम से वहाँ के प्रमुख टूर & ट्रैवल ऑपरेटर्स के साथ संवाद कर उन्हें बिहार के पर्यटक स्थलों के बारे में अवगत कराया। बिहार पर्यटन का डंका विदेशों तक बजा और 2023 में 8 करोड़ से अधिक पर्यटक बिहार घूमने आए।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भव्य मंदिर पुनर्निर्माण के लिए ₹72.47 करोड़ की राशि और गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर के जीर्णोधार के लिए ₹28.97 करोड़ की राशि आवंटित किया। जोकि नीतीश-बीजेपी सरकार ने कभी सोचा भी नहीं था।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी के 17 महीनों के सेवाकाल में 5 लाख युवाओं को नौकरियां मिली, 3 लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन करवायी।स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प हुआ। लाखों नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिला। टोला सेवक, तालीमी मरकज़, विकास मित्रों, शिक्षा मित्रों, आंगनवाड़ी, आशा और ममताकर्मियों का मानदेय बढ़ा। 17 माह की महागठबंधन सरकार में अनेकों कार्य तेजस्वी यादव जी के प्रण अनुरूप हुए हैं। जोकि राज्य की जनता अच्छी तरह जानती है और जिसका क्रेडिट स्वतःस्फूर्त तेजस्वी यादव जी को मिल रहा है। जदयू से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है।