Uncategorized
स्कुल चारदीवारी विवाद का जाँच करने पहुंचे अंचलाधिकारी।
पीरपैंती ÷ मध्य विद्यालय हीरानंन्द का निर्माणाधीन चहारदीवारी का कार्य बाधित करने के मामले को पुलिस बल के साथ स्थल जाच करने अंचलाधिकारी पीरपैती मनोहर कुमार विधालय पहुँचे। कार्य बाधित करने वाला चौहदीदार रैयत से पूछताछ कर मामले को सुलझाने का प्रयास किए। चौहदीदार रैयत के नही मानने के बाद आज मंगलवार को स्कुल का जमीन पैमाईस कराने का निर्देश दिए।