730

बिहपुर:- भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर जमालपुर पंचायत 12 नंबर वार्ड राईन टोला में स्थित बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विजय कुमार की सेवानिवृति पर शनिवार को विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार राय एवं संचालन शिक्षक मोहम्मद फुरकान आलम ने किया।मौके पर विजय कुमार ने कहा कि विद्यालय एवं गांव के सभी छात्रों के अभिभावकों से हमारा अच्छा रिश्ता रहा, कभी यह महसूस नहीं हुआ कि मैं कोसों चलकर विद्यालय आया हूं।सभी छात्राओं, अभिभावक से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओ का काफी प्यार व सहयोग मिला जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। विजय कुमार ने बताया कि हमारे नियुक्ति बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय में 12 अप्रैल 2007 को हुआ था और 18 साल बीत जाने के बाद इसी विद्यालय से शनिवार को सेवामुक्त हो गया। यह विद्यालय हमारे जीवन का अनमोल हिस्सा रहेगा।प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार राय ने बताया, उनका कार्यकाल हमारे विद्यालय में काफी सराहनीय रहा।शिक्षक मोहम्मद अजहरूद्दीन उर्फ अफरोज एवं शिक्षक मोहम्मद फुरकान आलम ने कहा कि हमारे विद्यालय परिवार का एक शिक्षक हम सबों से दूर हो रहा है ।हम सभी एक साथ इस विद्यालय में कई वर्षों से सेवा दे रहे थे।मौके पर शिक्षक व शिक्षिकाओ ने अंग वस्त्र, बुके एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा भी कई प्रकार के उपहार दिए गए।मौके पर शिक्षक अमोद कुमार यादव, शिक्षिका संगीता कुमारी, इलईम फातिमा, पूजा जायसवाल, सवाहत परवीन, गुंजा अंजुम, संजीदा खातून, माहेसमा अनवर, सुनीता कुमार, कृष्ण कुमार, जीनत खातून, गौरी कुमारी, नसरीन खातून, मनीषा कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button