मारवाड़ी पाठशाला, दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में बनारसी साड़ी से सुसज्जित होगी मां दुर्गा

भागलपुर:- शारदीय नवरात्र को लेकर शहर के सभी दुर्गा मंदिरों में तैयारी चल रही है। इस बार कहीं पर बनारसी साड़ी तो कहीं सिल्क साड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा नजर आएंगी। वहीं मारवाड़ी पाठशाला, बड़ी खंजरपुर दुर्गा मंदिर और कालीबाड़ी में मां दुर्गा प्रतिमा समेत अन्य देवी-देवताओं के लिए कोलकाता से बनारसी मरून कलर की साड़ी कोलकाता से मंगाई गई है। इसके अलावा मुंदीचक गढ़ैया और मोहद्दीनगर स्थित दुर्गा मंदिर की प्रतिमा के लिए बनारस तो दुर्गाबाड़ी में मां दुर्गा के लिए बंगाल से बनारसी साड़ी मंगाई गई है। हाउसिंग बोर्ड स्थित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ सभी देवी-देवताओं के लिए कोलकाता से सिल्क साड़ी और धोती मंगाई गई है। शहर के सभी मंदिरों में मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मूर्तिकार भी माता की प्रतिमा को अंतिम रूप में देने में जुटे हैं। जिच्छो बायपास स्थित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा पूरी तरह से तैयार हो गई है। यहां पर पंडाल निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है। रविवार को मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा देवी की आराधना की गई। नवरात्र पर नौ दिनों तक देवी के नौ रूपों की आराधना की जाएगी। नवरात्र को लेकर शहर के सभी मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सुबह से लेकर दोपहर तक पूजा करने का दौर चलते रहा। वहीं शाम में सभी दुर्गा मंदिरों में माता की आरती की गई। आरती के लिए महिलाओं की भीड़ शहर के कई मंदिरों में देखने को मिली। दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, मोहद्दीनगर, मिरजानहाट, मां वैष्णो दरबार सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में शाम में महिलाएं व युवितयों ने माता को दीप चलाकर संध्या पूजा की। शहर के बूढ़ानाथ मंदिर में सुबह-शाम शहनाई वादन नजाकत अली और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है। मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा मंदिर में आचार्य पंडित विश्वंभर झा के नेतृत्व में 11 पंडितों के द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है। मोहद्दीनगर दुर्गा मंदिर और हाउसिंग बोर्ड स्थित दुर्गा मंदिर में शाम में मैया की आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button