तीन लाख का इनामी डकैत बाबर को पुलिस और STF ने एनकाउंटर में किया ढेर: बिहार-बंगाल में 18 से ज्यादा केस।
पूर्णिया:- बिहार के मोस्ट वांटेड डकैत मो० बाबर को STF और पूर्णिया पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के तहत एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस और STF की ये कार्रवाई देर रात करीब डेढ़ बजे अमौर के बहियार में हुई है। मो० बाबर मूल रूप से किशनगंज (बिहार) का निवाशी था। मो० बाबर के ऊपर बिहार और बंगाल में डकैती, लूट और कई दूसरे मामलों में 18 से अधिक केस दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से कुख्यात बाबर की तलाश थी। कुख्यात बाबर के आतंक से बिहार और बंगाल के लोग ही नहीं बल्कि पुलिस और STF की टीम भी परेशान थी।वहीं इनकाउंटर के बाद शव को STF और पुलिस की टीम पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया लेकर आई है। मौके पर सदर SDPO पुष्कर कुमार, केहाट थाना अध्यक्ष कौशल कुमार, सदर थाना अध्यक्ष राजीव लाल, मरंगा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह समेत दर्जनों पुलिस और STF के जवान मौजूद थे। 24 जून 2023 को भागलपुर के हुसैनाबाद के कुरैशी टोला में एक ब्लास्ट के दौरान 17 साल के एक युवक की मौत हो गई थी। 3 लोग बुरी तरह घायल हुए थे। इस घटना में भी मो० बाबर नामजद था।